मोबाइल विक्रेताओं की गुहार ,हमारी भी तकलीफें देखे सरकार!

मोबाइल विक्रेताओं की गुहार ,हमारी भी तकलीफें देखे सरकार!
ऋषिकेश- मोबाइल विक्रेताओं ने सरकार से उनकी दुकानें खोलने के लिए आदेश देने की गुहार लगाई है।
देवभूमि मोबाइल ऋषिकेश एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व महामंत्री अखिलेश दीवान ने इस संदर्भ में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब सरकार ऑनलाइन कंपनियों को सामान के साथ ही मोबाइल बेचने की अनुमति दे सकती है तो मोबाइल दुकानदारों को भी समय निर्धारित कर सोशल डिस्टेेंंसिग के साथ व्यापार करने की इजाजत मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्ष से कोरानाकाल चलते आम व्यापारी के साथ मोबाइल दुकानदारों की भी कमर टूट रखी है। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार द्वारा लगातार आगे बढाए जा रहे कोरोना कर्फ्यू के चलते मोबाइल विक्रेताओं के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।ऐसे में वह दुकान के किराए ,बच्चों की फीस,घर के खर्चे ,स्टाफ की सैलरी कैसे दे पायेंगे इसपर भी गंभीरतापूर्वक सोचना जरूरी है।उन्होंने बताया कि कोरानाकाल के दौरान अब सभी स्कूल और कई कंपनियां ऑनलाइन पढ़ाई और अपने कामकाज निपटा रही हैं। ऐसे में स्मार्ट फोन की मांग बढ़ी है। इस जरुरत को पूरा करने के लिए भी मोबाइल की दुकानों को खोलना सरकार के लिए बेहद जरूरी है।