वैक्सीनेशन केंद्र में लचर व्यवस्था पर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने सरकार पर बोला हमला!

वैक्सीनेशन केंद्र में लचर व्यवस्था पर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने सरकार पर बोला हमला!
ऋषिकेश-वैक्सीनेशन केन्द्र में लापरवाही को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला शासन,प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर गहरा आक्रोश जताया है। गुरुवार की दौपहर देहरादून रोड़ स्थित सैंटर में घोर अव्यवस्था की सूचना पर पहुंचे कांग्रेस नेता खरोला ने पेयजल की व्यवस्था न होने पर तुरंत लंबी लंबी कतारों में लगे युवाओं के लिए पानी की बोतलें उपलब्ध कराई और खुद ही युवाओं को वितरित करते हुए उनसे केन्द्र पर हो रही अव्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।कांग्रेस प्रदेश महासचिव खरोला ने बताया कि सरकार एक तरफ तो उद्घाटन करके वैक्सीनेशन के कार्य का श्रेय लेना चाहती है वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन स्थलों पर आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है ।इससे स्पष्ट होता है की सरकार की नियत सिर्फ दिखावे की है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिन तो वैक्सीनेशन स्थल पर टेंट तक की व्यवस्था नहीं थी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मांग को उठाया तब जाकर सरकार नींद से जागी और टेंट की व्यवस्था कराई गई ।उन्होंने कहा कि.वैक्सीनेशन सैंटर पर पानी जैसी मूलभूत व्यवस्था भी न होना दर्शाता है कि सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है जो भी करना है वह सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों को स्वयं ही करना होगा खरोला ने बताया कि वह वैक्सीनेशन स्थल पर बेहद धीमी गति से हो रहेे वैक्सीनेशन को लेकर भी युवाओंं में आक्रोश का माहौल है ।जिसमें सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है।