फ्रंटलाइन वॉरियर की तरह जुटे गैस एजेंसी के स्टाफ और डिलीवरी मैन को मिले चिकित्सीय सुविधा-प्रतीक कालिया

फ्रंटलाइन वॉरियर की तरह जुटे गैस एजेंसी के स्टाफ और डिलीवरी मैन को मिले चिकित्सीय सुविधा-प्रतीक कालिया
ऋषिकेश-नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने जान को जोखिम में डालकर एल पी जी गैस की डिलीवरी कर रहे कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग की है।युवा व्यापारी नेता कालिया के मुताबिक कोविड कहर को देखते हुए तमाम गैस एजेंसियों का सैनेटाइजेशन भी कराया जाना बेहद आवश्यक है जिसपर प्रशासन को संज्ञान लेकर तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में तमाम खतरों के बावजूद फ्रंटलाइन वॉरियर की तरह जुटे गैस एजेंसी के स्टाफ और डिलीवरी मैन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी बेहद आवश्यक है।वैक्सीनेशन में भी उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए ।इसके वह सच्चे हकदार भी हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना के खौफ के कारण जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं सभी गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन घर-घर जाकर गैस आपूर्ति कर रहे हैं। व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के अनुसार नगर की प्रमुख अंकुर गैस एजेंसी के संचालक जगमोहन सकलानी के अलावा करीब आधा दर्जन गैस एजेंसी संचालकों द्वारा उनसे संपर्क साध कर अवगत कराया गया है कि कोरोनाकाल में डिलीवरी मैन सहित उनकाअन्य स्टाफ भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहा है। डिलीवरी करते समय उन्हें पता भी नहीं रहता कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं। होम डिलीवरी करने वाले कभी भी संक्रमित हो सकते हैं। इसके बावजूद इन कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए कोई प्रयास नहीं हुए। व्यापारी नेता प्रतीक के मुताबिक इस संदर्भ में जल्द ही शासन-प्रशासन से वार्ता की जाएगी ।