पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं ‘शक्तिमान’-निंशात मलिक

पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं ‘शक्तिमान’-निंशात मलिक

ऋषिकेश- महाभारत में भीष्म पितामह का जबरदस्त किरदार निभाकर लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सभी को चौंका दिया ।खबर की पुष्टि के लिए नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रीवास ग्रुप के चेयरमैन व उनके रिश्तेदार निशांत मालिक से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया चाचाजी बिल्कुल स्वस्थ हैंं सोशल मीडिया में कोरोना के चलते उनके निधन की वायरल हुई खबर पूरी तरह से झूठी है।



दरअसल, मंगलवार की रात कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पोस्ट साझा की थी। जिसके बाद देशभर के उनके लाखों प्रंशसको में दुख की लहर दोड़ गई थी। अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की उड़ी खबर पर जब तीर्थ नगरी में रहने वाले उनके रिलेटिव निशांत मलिक से बात की गई तो उन्होंने बात यह खबर पूरी तरह से झूठी है चाचाजी अपने मुंबई स्थित आवास पर
पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। लगे हाथों बताते चले कि अभिनेता मुकेश मुकेश खन्ना का शुमार देश के उन चंद जबरदस्त अभिनेताओं में किया जाता है जिन्होंने अपने दमदार अभिनय की छाप छोटे पर्दे के सीरियल्स और बिग बजट की सौदागर, यलगार सहित अनेकों सूपरहिट फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर समान रूप से छोड़ी है।वह शक्तिमान सीरियल के जरिए लोकप्रियता का शिखर भी चूम चुके हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: