बेहतर संवाद ही जीवन और प्रेम का मूलमंत्र-स्वामी चिदानन्द

बेहतर संवाद ही जीवन और प्रेम का मूलमंत्र-स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भारत की मीडिया का आह्वान करते हुये कहा कि मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस समय लोगों को स्वस्थ रहने के लिये तथा अपनी इम्यूनिटी को बनाये रखने के लिये सकारात्मकता की नितांत आवश्यकता है। इसलिये फेक न्यूज, भड़काऊ स्पीच, नकारात्मक सोच और डर का माहौल न बनाने दें। ऐसी खबरों से लोगों का मस्तिष्क नकारात्मकता से प्रभावित हो सकता है, जो उन्हें डिप्रेशन की ओर ले जा सकता है।


स्वामी चिदानंद ने कहा कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रसारित खबरें जनसमुदाय के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं, इसलिये इस महामारी के दौर में अधिक से अधिक ऐसी खबरें प्रसारित हों जिससे समाज में सकारात्मकता का माहौल तैयार हो सके। मीडिया इस संकट के काल में लोगों का सबसे अच्छा मित्र बन सकता है। इस समय जनसमुदाय को यह जानकारी की जरूरत है कि किस हाॅस्पिटल में कितने बेड खाली हैं। ऑक्सीजन सिलेन्डर कहां मिल रहे हैं। ऑक्सीजन कन्सट्रेटर कहां उपलब्ध हैं। साथ ही अन्य जीवन रक्षक दवाईयों और एम्बुलैंस कहां-कहां उपलब्ध हैं। जरूरी सम्पर्क सूत्र, अस्पतालों के नम्बर आदि उपलब्ध करायें तो यह भी एक समाज सेवा होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया एक और महत्वपूर्ण कार्य कर सकता है जो मेडिकल एक्सपर्ट हैं, प्रसिद्ध चिकित्सक, मनोचिकित्सक, आहार विशेषज्ञ, योग विशेषज्ञ हैं इनकी सलाह को प्रसारित किया जाये ताकि लोगों को पता चले कि कोविड – 19 के इस दौर में घर पर रहकर कैसे ठीक हो सकते हैं। जो लोग कोरोना से प्रभावित होकर आइसोलेशन के पश्चात ठीक होकर लौटे हैं उनकी दिनचर्या क्या होनी चाहिये और उन्हें कौन सी सावधानियां बरतनी चाहियें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: