टीकाकरण केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष पर लोगों ने लगाया फोटो सेशन का आरोप, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे!

टीकाकरण केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष पर लोगों ने लगाया फोटो सेशन का आरोप, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे!
ऋषिकेश- टीकाकरण केन्द्र के शुभारंभ के लिए घंटों की लेटलतीफी आज विधानसभा अध्यक्ष को बेहद भारी पड़ गई।इस दौरान उन्हें जनता के जबरदस्त विरोध के साथ तल्ख टिप्पणियों के कड़वे घूट भी पीने पड़े।
बता दें कि देहरादून रोड़ स्थित सरकारी स्कूल में आज 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को करना था जिसके लिए सुबह से ही सैकड़ों की तादात में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। घंटो के इंतजार के बाद भी अभियान का शुभारंभ न हो पाने से तपती धूप मे लाईनों में खड़े युवाओं का आक्रोश बड़ना शुरू हो गया।इस दौरान कई घंटों के विलम्ब से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष को उनके सामने ही एक गुस्साई महिला ने जमकर खरी खोटी सुना दी।मामला यहीं शांत नही हुआ ।मामले मौके पर मोजूद युवाओं ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।मौके की नजाकत को भांप आनन फानन में विधानसभा अध्यक्ष ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कराया और उल्टे पांव वापस लौट गये।उधर इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना काल में भी सिर्फ फोटो सेशन ही दिखाई दे रहा है।यह घटनाक्रम उसी की परिणति के रूप में सामने आया है।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर भी जमकर निशाना साधा।कांग्रेस नेता रमोला ने कहा ने कि ऋषिकेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बदतर हाल में हैं।लोगों को जिंदगी बचानी भारी पड़ रही है।अनेकों लोग महामारी की जंग में बेहतर चिकत्सीय सुविधाओं के अभाव में अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं।इन सबके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष निष्क्रिय बने हुए हैं।जिसका जवाब अब खुद ही जनता ने देना शुरू कर दिया है।