सीआईएसएफ का जवान भरत सिंह नेगी हद्वयघात के चलते ड्यूटी पर हुआ शहीद

सीआईएसएफ का जवान भरत सिंह नेगी हद्वयघात के चलते ड्यूटी पर हुआ शहीद
ऋषिकेश-ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला का बहादुर जवान भरत सिंह नेगी हद्वय गति रूकने से ड्यूटी पर शहीद हो गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवान को अचानक हद्वयघात हो गया।वह करीब 58 वर्ष के थे।
मौके पर उन्हें कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन (सीपीआर) चिकित्सीय प्रक्रिया के जरिए बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रही ।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान भरत की शहादत की सूचना से उनके घर में कोहराम मच गया।वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटे सहित दो बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये।उनके पार्थिव शरीर को आज दोपहर करीब तीन बजे उनके कपूर फार्म गुमानीवाला स्थित आवास पर लाये जाने की सूचना मिली है जहां तमाम जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा उनको श्रद्वांजलि अर्पित की जायेगी।