कोरोना से जंग लड़ रहे हर शख्स की सर्मपण के साथ करेंगे सेवा – डॉ राजे सिंह नेगी

कोरोना से जंग लड़ रहे हर शख्स की सर्मपण के साथ करेंगे सेवा – डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में ‘आप ‘ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा

संक्रमित परिवारों को निःशुल्क वाहन, भोजन, राशन पहुचायेंगे वॉलिंटियर्स

ऋषिकेश- कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने एवं संक्रमित परिवारों की हर संभव मदद करने के लिए आम आदमी पार्टी ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से संगठित तौर पर मदद पहुंचाने को एक हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है।इसके तहत भोजन एवं राशन संक्रमित परिवारों के घर के द्वार तक पहुंचाई जायेगी।इसके अलावा अकास्मिक स्थिति में एम्बुलेंस व अन्य वाहनों की निःशुल्क सेवा भी वैश्विक महामारी की जंग से लड़ रहे रोगियों को पार्टी द्वारा दी जायेगी।


उक्त जानकारी देते हुए आप के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कोराना कहर के बीच ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।कुछ परिवारों के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में उनके सामने खाने-पीने आदि का भी संकट खड़ा हो गया है। जिसको देखते हुए पार्टी ने इस दिशा में समर्पण के साथ जरूरतमंद संक्रमित रोगियों की सेवा करने के संकल्प के साथ हैल्पलाइन शुरू की है।इसके तहत पार्टी के वॉलिंटियर्स ऐसे सभी गरीब जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री की किट उनके घर दरवाजे पर पहुंचाएगें। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि अगर उनकी जानकारी में ऐसे किसी भी व्यक्ति या परिवार के बारे में पता चलता है जो कोरोना संक्रमित है और उसे मदद की जरूरत है ,उसकी हम हर संभव मदद करेंगे। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ नेगी के अनुसार कोरोना महामारी में सबसे बड़ी समस्या होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए है।वह न तो कहीं घर से बाहर निकल पाते हैं, और न ही कोई डर की वजह से उनतक सामान पहुंचाता है।ऐसे हालातों को देखते हुए कोरोना संक्रमितो एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की सेवा के लिए पार्टी ने यह नेक पहल शुरू की है।इस दौरान संगठन मंत्री दिनेश असवाल,अमित विश्नोई, दिनेश कुलियाल, राधे शाहनी,सुनील सेमवाल, गणेश बिजल्वाण, रवि कुकरेती,प्रवीन असवाल,अमन नोटियाल,मयंक भट्ट आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहेे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: