मानव सेवा से बड़कर कोई धर्म नही-हितेंद्र पंवार

मानव सेवा से बड़कर कोई धर्म नही-हितेंद्र पंवार
ऋषिकेश -कोरानाकाल में रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल के सामाजिक कार्य निरंतर जारी हैं।एक और जहां कोराना संक्रमितों की क्लब की और से हर आवश्यक मदद की जा रही है वही दूसरी और अपने वार्षिक कार्यक्रम मी क्लब जारी रखे हुए हैं।
रविवार को क्लब की और से एक बुजुर्ग महिला को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि उक्त बुजुर्ग महिला का जौली ग्रांट हॉस्पिटल में डायलिसिस चल रहा है जिसको लेकर उसके परिवार के सदस्य की ओर से ट्राई साइकिल देने का आग्रह किया गया था।क्लब की और से तत्काल बुजुर्ग महिला को ट्राई साइकिल भेंट कर दी गई।उन्होंने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।क्लब की और से वैश्विक आपदा की घड़ी में हर उस व्यक्ति को सहारा दिया जा रहा है जिसे मदद की जरूरत है।उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।इस दौरान क्लब सचिव संजय सकलानी ,कोषाध्यक्ष विकास गर्ग ,संजय पंवार आदि भी मोजूद रहे।