पुलिस का मिशन हौसला अभियान बुजुर्गों के लिए साबित हो रहा है संजीवनी!

पुलिस का मिशन हौसला अभियान बुजुर्गों के लिए साबित हो रहा है संजीवनी!

ऋषिकेश- पुलिसकर्मियों ने बेटों का फर्ज निभाकर बुजुर्ग को पहुचाई प्राण वायु।कोरानाकाल में ऋषिकेश पुलिस का लगातार मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है।कोविड की जंग लड़ रहे संक्रमित लोगों के लिए पुलिसकर्मी लगातार रहमत का फरिश्ता बने हुए हैं।


पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन एवं कोविडग्रस्त व्यक्तियों को दवाइयां,ऑक्सीजन,प्लाज्मा, राशन इत्यादि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराकर “मिशन हौसला” अभियान चलाया जा रहा है| पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉलर अशोक माथुर निवासी रेलवे रोड ऋषिकेश के द्वारा फोन से बताया गया कि मुझे जानकारी मिली की 78 वर्षीय सीनियर सिटीजन विनोद कुमार दत्ता निवासी 46 आदर्श नगर ऋषिकेश को तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता है। ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था उनके द्वारा कर ली गई है मगर उनके साथ इस समय अकेले उनकी बहू है। जो ऑक्सीजन सिलेंडर लाने ले जाने में असमर्थ है।उक्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश की चीता मोबाइल द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर उनके द्वारा बताए स्थान से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उपरोक्त काँलर के आवास पर पहुंचाया गया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: