मानवता की मिसाल पेश कर मित्र पुलिस ने बचाई 2 लोगों की जान!

मानवता की मिसाल पेश कर मित्र पुलिस ने बचाई 2 लोगों की जान!

ऋषिकेश-कोरानाकाल में ऋषिकेश पुलिस मानवता की लगातार मिसाल पैश कर रही है।पुलिस द्वारा लोगों की मदद के लिए जारी किए हैल्पलाइन नम्बर पर दिल्ली से कॉलर सन्नी गाँधी द्वारा सूचना दी गई सूचना गली नंबर- 1, हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश में मेरे रिश्तेदार श्रीमती संतोष पत्नी स्व0 पी.के.जैन उम्र 80 वर्ष एवं मनीष जैन पुत्र स्व0 श्री पी.के.जैन निवासी उपरोक्त उम्र 56 वर्ष अकेले निवास करते हैं, जो कि पैरों से विकलांग है। जिन्हें अभी सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है तथा जिनके घर में कोई भी उनकी देखरेख के लिए मौजूद नही है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने की आवश्यकता है।



सूचना पर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी आईडीपीएल एवं चीता पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसपर चौकी प्रभारी आईडीपीएल चीता मोबाइल सहित के उपरोक्त पते पर पहुंचे।जहाँ चीता पर नियुक्त जवानों द्वारा तत्काल् एम्बुलेन्स बुलाकर स्वयं पी.पी.ई.किट पहनकर संतोष एवं दिव्यांग मनीष जैन को अपनी गोद में उठाकर एम्बुलेंस में बैठाया गया, एंव दोनो पीडित को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जिनको तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई गई।राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा जांच करने के उपरांत बीमार महिला श्रीमती संतोष को कॉविड पॉजिटिव पाया गया, एवं उनके लड़के की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।पुलिस टीम में उप नि0 चिंतामणि मेठाणी चौकी प्रभारी आईडीपीएल ,कानि0 296 ओमवीर.पवांर,कानि0 932 महेश पुरी शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: