वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर नई रणनीति पर विचार करे सरकार-प्रतीक कालिया

वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर नई रणनीति पर विचार करे सरकार-प्रतीक कालिया
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने प्रशासन से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं बनाने के लिए प्रशासन से
अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के साथ
व्यापारियों के लिए टीकाकरण के विशेष कैम्प लगाने की मांग की है। इस सदंर्भ में उन्होंने एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया जहां पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि कोरोना के कहर को रोकने के लिए सैंपलिंग के साथ वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जाना बेहद आवश्यक है। कोविड कफ्र्यू के चलते अभियान की रफ्तार में कमी आई है। एम्स हास्पिटल में वैश्विक महामारी के फेलने के खौफ की वजह से पहले ही लोग नही जा रहे थे अब कोविड कफ्र्यू के चलते आवागमन के साधन बंद होने की वजह से सरकारी हॉस्पिटल पहुंचने में भी लोगों को भारी समस्याएं उत्पन्न हो गई है जिसकी वजह से अभियान की रफ्तार बेहद सुस्त नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराए जाने के अलावा कुछ नई रणनीतियों पर सरकार को विचार करना होगा तभी वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से सफल हो पाएगा।