फ्रंटलाइन योद्वा की तरह पत्रकारों को मिले हर आवश्यक सुविधा- डॉ राजे सिंह नेगी

फ्रंटलाइन योद्वा की तरह पत्रकारों को मिले हर आवश्यक सुविधा- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश-कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का विकराल रूप नियंत्रण में आने की बजाय अधिक विकराल होता जा रहा है। कोरोनावायरस के खिलाफ पूरे देश में ‘जंग’ जारी है। संकट के इस दौर में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए तमाम पत्रकार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और कोरोना को लेकर रिपोर्टिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में कई पत्रकारों के कोरोनावायरस की चपेट में आने से मौत की खबरें भी सामने आई हैं और अनेकों पत्रकार विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।लिहाजा, इसे देखते हुए परिवार सहित हाईटेक चिकित्सीय सुविधाओं के साथ वो तमाम आवश्यक सुविधाएं केन्द्र एवं राज्य सरकार को पत्रकारों को देनी चाहिए जिसके वह सही मायनों में सच्चे हकदार हैं। यह कहना है आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी का।
शनिवार को एक जारी बयान में आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि कोरना की दूसरी भंयकर लहर के बीच योद्वाओं की तरह मोर्चे पर डटकर अपनी जान को जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को राज्य की तीरथ रावत सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित तो किया है लेकिन सुविधाओं के नाम पर लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ माने जाने वाले कलमवीरों को कोविड-19 से ग्रस्त होने पर बेहतर उपचार तक मयस्सर नही हो पा रहा है। उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोराना से ग्रस्त होने पर हुए आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए प्रदेश सरकार से उनके परिवार को हर संभव सहायता करने की मांग की।उन्होंने कहा कि पत्रकार पिछले करीब 1 साल से भी अधिक समय से पूरे जोखिम के साथ महामारी की ग्राउंड पर पर कवरेज में जुटे हैं। इस महामारी को रोकने के लिए वे जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। पत्रकारों को भी सुरक्षा की जरूरत है ,जोकि उन्हें मिलनी चाहिए।