राजा जी नेशनल पार्क गोहरी रेंंज के खदरी ब्लॉक में लगी आग ,पर्यावरण विद् की सक्रियता से हुआ बचाव

राजा जी नेशनल पार्क गोहरी रेंंज के खदरी ब्लॉक में लगी आग ,पर्यावरण विद् की सक्रियता से हुआ बचाव

ऋषिकेश-राजा जी नेशनल पार्क गोहरी रेन्ज के खदरी ब्लॉक में आज आग लग गयी।जँगल में धुँआ उठता देख जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान जँगल की ओर दौड़ पड़े साथ ही उन्होंने इसकी सूचना गोहरी रेन्ज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह को अनहोनी की आशंका की खबर देते हुए तुरन्त अग्नि सुरक्षा दल भेजने को कहा।गोहरी रेन्ज से उक्त क्षेत्र दूर होने और बीच मे गंगा जी होने के कारण पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने खेल प्रशिक्षण की तैयारी को आये कुछ छात्र युवाओं से आग बुझाने में मदद करने को कहा जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए पेड़ों की हरी टहनियाँ तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया कि जो सफल रहा।दूसरी ओर पार्क क्षेत्र के वनकर्मियों को रेंज अधिकारी ने आग लगने की खबर के साथ तुरन्त आग बुझाने के निर्देश दिए तो जो जिस हालत में था वैसे ही दौड़ पड़े।जब तक वनकर्मी मौके पर पहुँचे तो आग पर काबू पा लिया गया था।आग बुझाने वालों में समाज सेवी विनोद जुगलान ,ओम कार सिंह,रोहित यादव,शाहनवाज खान,मोहम्द कईम, आदि शामिल रहे।



मौके पर पहुँची वन सुरक्षा कर्मियों की टीम ने आग बुझाने पर राहत की साँस लेते हुए पर्यावरणविद विनोद जुगलान का वन अग्नि सुरक्षा के लिए आभार जताया।मौके पर वन सुरक्षा दल में वन दरोगा सूरज पाल,वन दरोगा महेन्द्र सिंह,वनकर्मी विकास तोमर,गणेश नेगी,निजाम अली,आशिफ अली शामिल रहे।जँगल में आग लगने की घटना पर स्थानीयों ने भाँग मलने वालों पर संदेह जताया है।स्थानीयों का कहना है कि लोक डाउन का लाभ उठाते हुए हरिद्वार क्षेत्र के कुछ फक्कड़ यहाँ जँगल में भाँग मलने आते हैं जिनके बीड़ी पीने और खाना बनाने के कारण आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।दूसरी ओर वनकर्मियों ने गंगा किनारे घूमते हुए कुछ युवकों से पूछ ताछ की,जो कि मछली पकड़ने वाले लग रहे थे लेकिन उनके पास कोई सामान न मिलने से पूछताछ के बाद स्थानीय होने की तस्दीक कर जाने दिया।वन दरोगा सूरजपाल ने कहा कि पार्क क्षेत्र की लगातार निगरानी की जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: