सेना के जवानों की तरह सलामी के हकदार हैं कोरोना वारियर्स- डॉ राजे सिंह नेगी

सेना के जवानों की तरह सलामी के हकदार हैं कोरोना वारियर्स- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश-देवभूमि ऋषिकेश में कोरोना कहर के बावजूद अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमितों की जिंदगी बचाने के लिए शिद्दत से जुटे कोरोना वारियर्स द्वारा सर्मपण के साथ की जा रही सेवाओं को आम आदमी पार्टी ने सलाम किया है।
शुक्रवार को पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने एक जारी बयान में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना ने चारो तरफ तबाही मचा रखी है। गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में भी वैश्विक महामारी का जबरदस्त असर देखने को मिला है।कोरोना की रफ़्तार तेसे से बढ़ रही है, हर रोज मरीजों के संक्रमित होने का इजाफा हो रहा है ।लेकिन साथ ही लोगों के जीवन को बचाने के लिए प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण के खिलाफ महा अभियान छेड़ रखा है। प्रशासन युद्ध स्तर पर संक्रमण के खिलाफ जुटा हुआ है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के डर से जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे, तब ऐसे भी ‘जांबाज’ हैं जो बिना भय के संदिग्धों और मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं। इनमें डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिस के जवान सबसे आगे हैं। कोरोना वायरस से निपटने में इनमें से किसी की भी भूमिका को कमतर नहीं आंका जा सकता। जिंदगियां बचाने के लिए ये ‘जांबाज’ दिनरात काम पर लगे हुए हैं। कई बार ऐसी भी स्थिति आ जाती है जब ये ‘जांबाज’ संक्रमित के सीधे संपर्क में आ जाते हैं। इसके बावजूद उनका न तो हौसला डिगा है और न ही बेहतर करने में कोई कमी आई है। ये सेना के जवानों की तरह सलामी के हकदार हैं। उन्होंने शहरवासियोंं से वैश्विक महामारी की जंग में प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करनेे की
अपील भी की।