पीएचसी खदरी का उपयोग हो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में -विनोद जुगलान

पीएचसी खदरी का उपयोग हो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में -विनोद जुगलान

ऋषिकेश-श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के अभाव में बन्द पड़े राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड वैक्सीनेशन केंद्र में परिवर्तित करने को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने डीएम देहरादून को लिखा पत्र लिखा है।



जिलाधिकारी देहरादून के नाम ईमेल द्वारा प्रेषित इस पत्र के माध्यम से समिति के नामित सदस्य जुगलान ने जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव का कोविड नियंत्रण के प्रभावी प्रशासनिक कार्यों प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऋषिकेश तहसील अंतर्गत श्यामपुर न्याय पँचायत की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्षो से खाली पड़ा है।उक्त केंद्र का कुछ वर्ष पहले सीमा डेंटल कालेज की टीम द्वारा यहाँ आकर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्थाई तौर पर प्रयोग किया जा रहा था किन्तु एक वर्ष से कोविड की परिस्थितियों के कारण यह प्राथमिक केंद्र बिल्कुल बन्द पड़ा हुआ है।ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कोविड के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में यदि मेरे सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो वह स्वयं तैयार हैं।गौरतलब है कि जिलाधिकारी देहरादून जिला गंगा सुरक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष हैं और जनहित के कार्यों पर सदस्यों द्वारा बैठक में दिए गए सुझावों पर तुरंत संज्ञान लेते रहे हैं।ऐसे में यदि खदरी खड़क माफ में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाता है तो लोगों को ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।अभी तक खदरी श्यामपुर,ठाकुर पुर, नेपाली फार्म,खैरी,गढ़ीमयचक, भट्टों वाला,गुमानी वाला के लोगों को छिद्दरवाला वाला केंद्र जाना पड़ रहा है।जबकि अकेले खदरी की आबादी दस हजार से भी अधिक है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: