‘कोरोना ‘विस्फोट’ की दहलीज पर सब्जी मंडी!

‘कोरोना विस्फोट’ की दहलीज पर सब्जी मंडी!

ऋषिकेश-समय सुबह साढे ग्यारह ।जगह जीवनी माई मार्ग स्थित सब्जी मंडी।हालात सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियोंं के बीच खरीदारी करते लोग।कुछ ऐसी तस्वीर दिखाई दी ऋषिकेश की सब्जी मंडी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को।


अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से उछाल ले रहा है।कोरोना की दूसरी बेरहम लहर में शहर के अनेकों परिवारों पर कहर बरपाया है।बुजुर्गों के साथ कुछ हुनरमंद युवक भी इसकी चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं।शहर में हालात बेहद चिंताजनक हैं ।लेकिन सर पर मंडरा रहे मौत के खतरे के बावजूद कुछ लोग लगातार ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।प्रशासन द्वारा लाख चेताने के बाद भी वह जोखिम उठाकर आवश्यक खरीदारी के लिए बाजारों का रूख कर रहे हैं।प्रशासन द्वारा दोपहर 12 बजे तक आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए समय निर्धारित करने की वजह से राशन ,फल ,डेयरी एवं दवाईयों की दुकानों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।शहर की सब्जी मंडी की ही बात करें तो बेहद संकरी गली में सजी सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जिस प्रकार धज्जियां उड़ाकर यहां खरीदारी हो रही है उससे खतरा लगातार कई
गुना बड़ता जा रहा है जोकि यहां कभी भी कोरोना विस्फोट के रुप में सामने आ सकता है। लगे हाथों बताते चले कि पिछले वर्ष कोरोनाकाल मैं बेकाबू होते हालातों के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को शिफ्ट करा दिया गया था।लेकिन उसके बाद उक्त मुद्दे पर यहां जमकर राजनैतिक रोटियां सैकी गई।नतीजन,कोरोना कहर के बावजूद यहां तमाम सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर सब्जी मंडी सजाई जा रही है। विडंबना देखिए इसके बावजूद यहां प्रशासन इस ओर अखियां मूंदे हुए है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: