विद्युत दरों में वृद्धि से व्यापारी नेताओं में जबरदस्त उबाल!

विद्युत दरों में वृद्धि से व्यापारी नेताओं में जबरदस्त उबाल!

ऋषिकेश-कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई भारी वृद्धि पर आक्रोश व्यक्त किया है।इस बाबत नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा व महामंत्री प्रतीक कालिया ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के निजाम तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन प्रेषित कर व्यापारियों एवं आम जनमानस की पीड़ा से अवगत कराया है।



व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित व महामंत्री प्रतीक ने बताया कि एक और जहां देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है वही इन सब के बीच प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए व्यापारियों सहित आम जनमानस को जबरदस्त झटका देने का काम किया गया है। कोविड-19 से मचे हाहाकार में उत्तराखंड राज्य में व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं।विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया है।इन विषम परिस्थितियों में व्यापारियों को राहत देने के बजाए बिजली दरों में की वृद्धि उनके लिए एक बड़े झटके की तरह है। विद्युत दरों में की गई बढ़ोत्तरी से व्यापारी आक्रोशित हैं। जन भावनाओं को देखते हुए दरों को वापस किया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: