कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा
ऋषिकेश- कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों में बैठने को तैयार नहीं हैं। वह किसी न किसी बहाने से शहर का हाल देखने को बाहर निकल रहे हैं। सोमवार को ऐसे ही व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 62 वाहन सीज कर दिए।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वालों की चेकिंग और उनके घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है। उचित कारण न बताने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार को अनेकों स्थानों पर कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
अनावश्यक घूमने वाले 62 वाहन चालकों के वाहन सीज, व मास्क ना लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 99 लोगों का चालान कर 12300 रुपये संयोजन शुल्क लिया गया।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर पॉइंट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन करवाया जा रहा है।