कोरोना संक्रमितों की जिंदगी बचाने के लिए मोर्चे पर डटे कांग्रेस कार्यकर्ता

कोरोना संक्रमितों की जिंदगी बचाने के लिए मोर्चे पर डटे कांग्रेस कार्यकर्ता

ऋषिकेश- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता साबित हो रहे हैं संकटमोचन।शहर में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस ने सनराइज वेडिंग हॉल में कंट्रोल स्थापित कर वैश्विक महामारी से जूझ रहे मरीजों की मदद करनी शुरू कर दी है। पिछले 4 दिनों के भीतर है अनेकों संक्रमित मरीजों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिंदगियां बचाने में मदद की गई है।


ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पूरे देश में व उत्तराखण्ड में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा कोरोना मरीज़ मदद कंट्रोल रूम सनराइज़ वैडिंग हॉल में बनाया गया है ।जहां पर पिछले चार दिनों से हैल्प लाइन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना मरीज़ों को व उनके परिजनों को मदद करने का कार्य कर रहे हैं । इसके
अलावा कोरोना मरीज़ों को जिनको घर पर ऑक्सीजन की आवश्यकता है उनको ऑक्सीजन सिलेंडर की भी निःशुल्क सेवा दी जा रही है। कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा के वक्त केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाने के बाद भी भले ही कुम्भकर्णी नींद में हो पर कांग्रेस अपना फर्ज नही भूली है।देशभर के साथ ऋषिकेश में भी कोरोना से जंग लड़ रहे हर जरुरतमंद की हर संभव मदद की जा रही है।उन्होंने
कोरोना मरीज़ मदद कंट्रोल रूम में विशेष सहयोग के लिए समाजसेवी अजय गर्ग, जयन्त जोशी, प्रिंस सक्सेना, गौरव यादव, यश अरोड़ा व हिमांशु जाटव आदि को साधुवाद भी दिया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: