कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर छह वाहन पुलिस ने किए सीज

कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर छह वाहन पुलिस ने किए सीज
ऋषिकेश-शहर में लागू कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों ने कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान छह वाहन चालकों के वाहनों को सीज भी किया गया।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना कफ्र्यू का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जा रहा है।कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कढी कार्रवाई कर रही है ।बुधवार को चले अभियान के दौरान छह वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया गया है।गौरतलब है जिला प्रशासन ने आगामी 3 मई तक शहर में साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया हुआ है। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा लगातार कानून का उल्लंघन कर शहर में मटरगश्ती करते हुए अपने वाहनों को दोड़ाया जा रहा था। जिसके खिलाफ बुधवार को पुलिस जोरदार एक्शन में दिखी और जगह-जगह अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें चेतावनी देकर उनके घरों की ओर भेजा ।इसके अलावा अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए पुलिस ने छह वाहनों को भी सीज किया।