आपदा में अवसर खोजने वाले व्यापारी समाज के दुश्मन -प्रतीक कालिया

आपदा में अवसर खोजने वाले व्यापारी समाज के दुश्मन -प्रतीक कालिया

ऋषिकेश- कोरोना काल में आम लोगों की जान आफत में है।कालाबाजारियों ने आपदा को अवसर मान लिया है। मामले का संज्ञान लेकर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कढी प्रतिक्रिया जाहिर की है।





शहर में कोरोना कहर के बीच प्रशासन से बेखौफ होकर कुछ दुकानदारों ने खाद्य सामग्रियों सहित रोजमर्रा के सामानों में ओवर रेटिंग का खेल शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तंबाकू उत्पादों के बाद अब दवा से लेकर राशन तक की कालाबाजारी भी गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में शुरू हो गई है।इस मामले में फल और सब्जी विक्रेताओं ने भी दाम बड़ाकर आपदा में अवसर खोजने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा लगाए गए 1 सप्ताह के लाँकडाउन के साथ ही यहां रोजमर्रा में प्रयुक्त होने वाली तमाम चीजों में उछाल आ गया है। एक सप्ताह के अंदर खाद्य पदार्थों के भाव में खासी तेजी आ गयी है।दाल ,चीनी, तेल,चावल,फल सब्जी सभी के दामों में अचानक आये उछाल से साफ है कि कुछ व्यापारी इस संकट के समय भी आपदा में अवसर खोजने में लगे हुए हैं।उधर इस गंभीर मामले पर नगर उधोग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों के उत्पीड़न रोकने में सहयोग करेगा,लेकिन समाज के उन दुश्मनों का बिल्कुल साथ नही देगा जोकि आपदा में भी अवसर खौज अपनी तिजोरियों को भरने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में इस कठिन समय में अधिकांश व्यापारी सेवा भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।प्रशासन को भी वह समाज के सजग प्रहरी की तरह सहयोग कर रहे हैं।लेकिन कुछ व्यापारियों की वजह से ईमानदार व्यापारी की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।उन्होंने बताया फल एवं सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की शिकायतें आने के बाद उनके द्वारा मंडी समिति के अध्यक्ष से वार्ता की गई है जिसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया है कि कल से फल एवं सब्जी विक्रेताओं की रेट लिस्ट चस्पा करवा दी जाएगी।उन्होंने बताया कि खाद्यान्न की कालाबाजारी एवं ओवर रेंटिग करने वालों के खिलाफ यदि प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा तो व्यापार मंडल की उसमें कोई भूमिका नहीं होगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: