कोरोना विस्फोट से बेपरवाह शहर वासियों ने जमकर की खरीदारी,बाजारों में रहा हैवी जाम!

कोरोना विस्फोट से बेपरवाह शहर वासियों ने जमकर की खरीदारी,बाजारों में रहा हैवी जाम!

ऋषिकेश-सोमवार को एक सप्ताह के कोरोना कर्फ्यू के बाजारों में हौचपौच की स्थिति रही। चिलचिलाती धूप में भी खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए न तो मास्क लगाए गए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।



लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा आगामी 3 मई तक कोविड कर्फ्यू की घोषणा की गई है।
जिसके तहत कल से आवश्यक सामानों को छोड़कर तमाम बाजार बंद रहने है। सरकार कहीं लंबा लाँकडाउन न लगादे इससे घबराए लोगों ने आज बाजारों में जमकर खरीदारी की। सुबह से ही रेलवे रोड, घाट बाजार ,क्षेत्र बाजार ,मुखर्जी बाजार, देहरादून रोड , झंडा चौक सहित तमाम बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान दुकानदारों की बिक्री तो बढ़ी, लेकिन कोरोना को लेकर यहां निर्धारित गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाई गईं। अधिकांश दुकानदार ही बिना मास्क के सामान बिक्री करते नजर आए। खरीदारों की तो बात ही दूर की कौड़ी रही। वहीं, भीड़ के चलते बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी किसी स्तर पर पालन नहीं किया गया। बाजारों में भोजपुर की स्थिति के बीच शहर के सभी प्रमुख मार्गों में भी आज दिनभर जाम की स्थिति बनी रही जिससे खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: