महापौर ने किया कोरोना कंट्रोल रुम का उद्वाटन

महापौर ने किया कोरोना कंट्रोल रुम का उद्वाटन

संकट की घड़ी में संक्रमित मरीजों की मदद का प्लान तैयार-अनिता ममगाई

कोविड-19 से घबराने की नहीं सतर्कता बरतने की जरूरत – मेयर

ऋषिकेश-शहर में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने और संक्रमित मरीजों एवं उनके तीमारदारों तक हर आवश्यक जानकारियां एवं सुविधाएं मुहय्या कराने के उद्देश्य से नगर निगम में हाईटेक कोविड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।


रविवार की दोपहर महापौर अनिता ममगाई ने निगम में स्थापित किए गये कंट्रोल रूम का उद्वाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कोविड 19 से जंग लड़ रहे रोगियों के लिए वरदान साबित होगा।इससे पूर्व उन्होंने कोविड-19 से संबंधित स्थापित कोविड कंट्रोल रूम व कोविड कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि संक्रमित मरीजों की जानकारी मिलने पर वह स्वयं ऐसे लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं वहीं उन्हें आश्वस्त भी कर रही है कि वे घबराएं नहीं, नगर निगम व स्थानीय प्रशासन उनके साथ हर समय है। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज से बातचीत करके काफी हद तक ऐसे लोगों को सहानूभूति मिलती है और वे मानसिक तौर पर मजबूत बनते हैं। ऐसे समय में हमें उनका विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए और उनमें विश्वास पैदा करना चाहिए कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत नगर प्रशासन द्वारा मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 14420
व 8941071990 भी जारी किए । इन नंबरों पर फोन करके कोरोना से संबंधित विषय पर जानकारी हासिल की जा सकती है।उन्होंने आदेश दिए लोग जो जानकारी मांग रहे हैं, वह विस्तारपूर्वक उन्हें दें। उन्होंने स्टाफ को कहा प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की जो भी लिस्ट उन्हें उपलब्ध करवाई जाती है वे उन सभी से बातचीत करना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट
अधिकारियों तक पहुचाएं।महापौर ने कहा कि आज पूरा प्रदेश, देश एवं सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी की सेकेंड लहर से प्रभावित है। संकट की इस घड़ी में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिये हर आवश्यक कदम उठा रही है।आम जनमानस को भी गंभीरता के साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की जरूरत है।मेयर ममगाई ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है, परंतु सतर्कता बनाये रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, सुनील गोड आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: