व्यापारी भी कोरोना योद्वा, जल्द लगवाएं वैक्सीन-प्रतीक कालिया

व्यापारी भी कोरोना योद्वा, जल्द लगवाएं वैक्सीन-प्रतीक कालिया

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने शहर के व्यापारियों से घातक रूप लेती जा रही कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील की है।


शनिवार को एक जारी बयान में उन्होंने कहा कि विगत वर्ष देश में कोरोनाकाल के दौरान देशभर के व्यापारियों के साथ ही ऋषिकेश के व्यापारियों ने जिस प्रकार कोरोना वारियर्स की तरह गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की वह एक मिसाल है। आम जनमानस के साथ व्यापारियों का जीवन भी बहुमूल्य है। परिवार की समूची जिम्मेवारी जिन कंधों पर है उन व्यापारियों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करा लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। आगामी 1 मई से युवाओं के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर भीड़ का दबाव बढ़ सकता है जिसको देखते हुए व्यापारियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर के व्यापारी तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोनावायरस की भांति अपने व्यापार को व्यवस्थित ढंग से संचालित कर रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि वह कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगवायें तभी कोरोना की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: