विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को लेकर ठोस कार्ययोजना तैयार करे प्रदेश सरकार-सुधीर राय

विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को लेकर ठोस कार्ययोजना तैयार करे प्रदेश सरकार-सुधीर राय

ऋषिकेश- चार धाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैए के खिलाफ परिवहन व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है। इस संदर्भ में सरकार से ठोस कार्य योजना तैयार करने की मांग की गई है।

शुक्रवार की दोपहर उत्तराखंड परिवहन महासंघ की एक आवश्यक बैठक ऋषिकेश में होटल दिग्विजय में आहूत की गई जिसमें आगामी चार धाम यात्रा के संबंध में सुझाव और विचार आमंत्रित किए गए । बैठक में विचार व्यक्त करते हुए तमाम परिवहन व्यवसायियों ने कहा कि यदि इस वर्ष चारधाम यात्रा कोरोना की भेंट चड़ी तो परिवहन व्यवसायियों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो जायेंगे।



महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण पिछले साल पूरी तरह से परिवहन व्यवसाय चौपट हो गयाा था। इससे आज तक परिवहन व्यवसाायी उबर नहीं पाए हैं ।यदि इस वर्ष भी यात्रा संचालित नहीं हो पाती है तो परिवहन व्यवसाई आत्महत्या के कगार पर आ जाएगा ।
उन्होंने प्रदेश सरकार से परिवहन व्यवसायियों को विशेष राहत पैकेज देने के साथ-साथ तमाम टैक्स पर 2 साल की छूट देने की मांग भी की।बैठक में टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी , यातायात के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री विजय पाल सिंह रावत , रूपकुंड परिवहन के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी , ऑटो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ,जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी,बलबीर सिंह रोतेला , इनोवा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हेमंत डंग ,यातायात के संचालक दाताराम रतूड़ी, खिलानंद बेलवाल, दयाल सिंह भंडारी ,परशुराम गोड, हरीश नौटियाल ,देवभूमि ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, प्रेमपाल सिंह बिष्ट ,इनोवा टैक्सी मैक्सी के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, पंकज वर्मा, योगेश उनियाल, जितेंद्र चौधरी , मुकेश नेगी आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: