साप्ताहिक बंदी को सजा बाजार, ग्राहक नदारद

साप्ताहिक बंदी को सजा बाजार, ग्राहक नदारद
ऋषिकेश-रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू के आदेश के बाद साप्ताहिक बंदी में मिली छूट के चलते वृहस्पतिवार को शहर के तमाम बाजार खुले । बाजारों में सामान्य दिनों के जैसी हलचल बनी हुई थी। लोग वाहनों पर आ जा रहे थे, वहीं पैदल चलकर आए लोग भी खरीदारी कर रहे थे।
कोरोना कहर को देखते हुए दोपहर 2 बजे तक बाजार खोलने के आदेश का असर वृहस्पतिवार को कुछ इस तरह देखने को मिला कि आम दिनों में खुलने वाले बड़े बड़े शोरूम भी आज सुबह सवेरे ही खुल गये।हांलाकि आज बाजारों में काम बेहद हल्का रहा और ग्राहकों का इंतजार करने में ही दुकानदारों का समय तेजी से बीतता रहा।कोरोना वायरस के चलते जैसे ही आज सुबह बाजार खुला ।सब्जी वालों की ठेलियों पर फल वालों की दुकानों पर किराना की दुकान पर जमकर लोगों ने खरीदारी भी की।दिलचस्प बात यह भी रही बाजारों में जरूरी सामान की खरीदारी करने वाले लोग ही ज्यादातर नजर आए। शासन से साप्ताहिक बंदी में दोपहर 2 बजे तक बाजार खोलने के जारी निर्देशों के तहत शहर का बाजार तो आम दिनों की तरह ही सजा लेकिन कोरोना के खौफ के चलते बाजारों में कम ही नजर आए। सड़कों पर सुबह से ही पुलिस तैनात थी और लोगों को सामान खरीदने के बाद घर वापस लौटने के निर्देश दे रही थी।