‘भरी दुपहरी’ में धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर,पसरा सन्नाटा!

‘भरी दुपहरी’ में धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर,पसरा सन्नाटा!
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में बुधवार को दोपहर 2 बजते ही तमाम बाजारों के शटर धड़ाधड़ डाउन होने शुरू हो गए।समान समेटकर घर जाने की जल्दी में हर दुकानदार दिखाई दिया।कुछ के चेहरों में कोरोना का खौफ तो कुछ के चेहरों में अर्श से फर्श की और आते जा रहे व्यापार को लेकर चिताओं की रेखाएं साफ दिखाई दी।
बुधवार को नई गाईडलाईन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन दोपहर दो बजते ही, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष बाजार बंद हो होने की शुरुआत हो गई।इसका व्यापक असर उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश के तमाम बाजारों में स्पष्ट तौर पर देखा गया। दोपहर 2: बजने से पूर्व ही नगर के तमाम बाजारों में व्यापारियों ने अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया था। प्रशासन के डंडे का खौफ कुछ इस कदर देखने को मिला कि 2 बजते ही तमाम बजारों में धड़ाधड़ शटर कुछ तेजी से गिरे की चंद ही मिनटों के बीच सभी बाजारों में सन्नाटा पसर गया।उल्लेखनीय है कि जैसे जैसे कोविड संक्रमण बेकाबू हो रहा है, सामान्य जन जीवन पर सख्ती भी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में सरकार ने अब प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में रोजाना दोपहर दो बजे बाद आवश्यक सेवाओं के इतर अन्य बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। सरकारी फरमान बुधवार से लागू हो गया और इसका व्यापक असर भी देखने को मिला।बताते चले कि मंगलवार की शांम मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में अब रात्रि कालीन कफर्यू भी शाम सात बजे से ही लागू करने कर दिया गया है। पहले इसके लिए रात नौ बजे का समय तय था। रविवार को पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण कोविड कफर्यू के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं।