विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कात्यायनी मंदिर में नवरात्र उत्सव सम्पन्न

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कात्यायनी मंदिर में नवरात्र उत्सव सम्पन्न
ऋषिकेश- रामनवमी पर्व के साथ आज चैत्र नवरात्र उत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर कोविड-19 का पालन करते हुए मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
बुधवार को शीशम झाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर में कन्या पूजन कर चैत्र नवरात्र संपन्न हुआ।इस पावन मौके पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया गया था जिसमें श्रद्वालु बेहद भक्ति पूर्वक सम्मिलित हुए। बुधवार की सुबह मंदिर परिसर में चैत्र रामनवमी पर्व पर मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने विश्व शांति एवं वैश्विक महामारी कोरोना के संपूर्ण खात्मे को लेकर आयोजित महायज्ञ में पूर्ण आहूति दी। मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्र महोत्सव मंदिर में सूक्ष्म रूप से मनाया गया ।सार्वजनिक कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। नवरात्र के आगाज पर कलश स्थापन किया गया था और आज नवमी के साथ पूजन संपन्न हुआ। मतारानी काे लाल वस्त्रों व पुष्पों से सजाया गया व महाआरती की गई।