कोविड के उपचार में डिजिटल तकनीक का सहारा ले प्रदेश सरकार -डॉ राजे सिंह नेगी

कोविड के उपचार में डिजिटल तकनीक का सहारा ले प्रदेश सरकार -डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश- गढवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी के हवाले से जानकारी देते हुवे महासभा के मीडिया प्रभारी अर्नव कोटियाल ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के चलते गंभीर होती स्थिति को देखते हुए हाईटेक चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि देशभर के साथ पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड राज्य में कोरोना ने जिस तेजी से कहर बरपाया है उससे आम जनमानस में हर गुजरते दिन के साथ डर और दहशत का माहौल बड़ता जा रहा है।सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयो में निरन्तर लोगों के भर्ती होने के कारण बेड और ऑक्सिजन सिलेंडर की निगरानी करना अब एक जरूरत बन रहा है,ताकि किसी अस्पताल में अगर मूलभूत सुविधा की आवश्यकता हो तो राज्य सरकार उसे शीघ्र पूरा कर सके। डॉ नेगी ने सुझाव देते हुए कहा कि इससे पहले की यह वैश्विक बीमारी राज्य में विकराल रूप ग्रहण कर ले सरकार को एक ऐसा डिजिटल माध्यम बना देना चाहिए जिससे संक्रमित या बीमार व्यक्ति को ऑनलाइन माध्यमो/एप्पलीकेशन से प्रदेश के सभी चिकित्सालयो में उपलब्ध बेड, ऑक्सिजन सिलिंडर, दवाई की उपलब्धता समय समय पर पता चलती रहे।इस डिजिटल माध्यम से कोरोना काल मे चिकित्सालयो में दर दर भटक रहे व्यक्तियों का समय बचेगा साथ ही सरकार समय समय पर सुविधाओं का जायजा लेकर कमियों पर नियंत्रण भी लगा सकेगी।



उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर भयंकर हो रही है। किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि यह इतनी घातक होगी। मगर हकीकत यह है कि गत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द उत्तराखंड में समुचित
व्यवस्था नही की गई तो स्थिति भयावह हो जाने की आशंका है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: