निधन के बाद भी दुनिया देखेगी हरबंस कौर की आंखें

निधन के बाद भी दुनिया देखेगी हरबंस कौर की आंखें

ऋषिकेश-लायंस क्लब का नेत्रदान का 196 वां सफल प्रयास। समाज में नेत्रदान के महत्व को लोग धीरे धीरे समझने लगे हैं और नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं।


85 वर्षीय तिलक मार्ग निवासी हरबंस कौर का गुरुवार को निधन हो गया था।परिवार के निकटतम धर्मपाल खुराना ने परिजनों से नेत्र दान की सहमति लेकर नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देव भूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया। नारंग एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान टीम को लेकर उनके निवास पर पहुंचे और नेत्रदान का पुनित कार्य कराया। एम्स के चिकित्सकों ने पार्थिव शरीर से दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए जिन्हें आवश्यक जांचो के बाद दो लोगों को प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। नेत्रदान महादान प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का यह 196 वां सफल प्रयास है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: