ललित व प्रतीक का मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा ने किया जोरदार स्वागत व अभिनंदन!

ललित व प्रतीक का मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा ने किया जोरदार स्वागत व अभिनंदन!
ऋषिकेश- मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा द्वारा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा और महामंत्री प्रतीक कालिया का आज दोपहर गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्षेत्र के व्यापारियों का आभार जताते हुए आपसी सामंजस्य और बेहतर तालमेल के साथ शहर के व्यापार को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
बुधवार की दोपहर मुखर्जी बाजार के व्यापारियों द्वारा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित व महामंत्री प्रतीक का फूलमालाओं के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहां की चुनाव निपट चुके हैं ,अब समय चुनौतियों से निपटने का है। शहर के व्यापारियों द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है उसपर खरा उतरने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे। स्वागत करने वालों में मुखर्जी बाजार व्यापार सभा के अध्यक्ष पंकज चावला, महामंत्री अनुज जैन, दीपक आहूजा, वीरेंद्र धमीर, ललित मनचंदा ,जितेंद्र आनंद, संजय पंवार,विवेक वर्मा, सनी चड्डा, पवन नागपाल, सौरभ, संजय सचदेवा, पुष्पेंद्र, आशु, नंदकिशोर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।