कुम्भ मेले में सच्ची सेवा की मिसाल बनके उभरा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल !

कुम्भ मेले में सच्ची सेवा की मिसाल बनके उभरा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल !

ऋषिकेश- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की सामाजिक सेवाओं का दायरा लगातार तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है । शिक्षा स्वास्थ्यय एवं जन सरोकार से जुड मुद्दों में सक्रिय भागेदारी करने के साथ साथ महाकुंभ को सफल बनाने में भी क्लब के सदस्य शिद्दत के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जहां क्लब की और से मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है वही कुंभ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी जलपान की व्यवस्था क्लब की ओर से कराई जा रही है।



इसी कड़ी में सोमवार को क्लब सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों को फल एवं जूस वितरित किए गये।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल ने बताया की कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए क्लब ने 1 अप्रेल से मुफ़्त मास्क वितरण कार्यक्रम शुरू किया था जोकि लगातार जारी है।इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर तपती धूप में कुम्भ ड्यूटी देने वालों को भी क्लब सहयोग कर रहा है।सोमवार को तमाम क्लब सदस्यों के सहयोग से पुलिसकर्मियों को जूस एवं फल वितरित किए गये।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: