शहर में किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त -ललित मोहन मिश्रा

शहर में किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त -ललित मोहन मिश्रा
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि ऋषिकेश का प्रथम आम चुनाव ऐतिहासिक परिणाम लेकर आया है।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के अनुसार व्यापार मंडल के चुनाव का भगवाकरण करने ,मतदान दिवस पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नारे लगवाकर चुनावी परिणाम को पलटने के हथकंडे अपनाने वालों एवं अपने व्यवसायिक हित साधने के लिए तमाम कुटिल चालें चलने वालों को शहर के बुद्धिजीवी व्यापारी वर्ग ने अपने विवेक के साथ उनके पक्ष में मत्ताधिकार करके माकूल जवाब दिया है। चुनावी परिणाम खुद को सियासी सूरमा समझने वाले नेताओं के लिए भी कढा जवाब है जो कि व्यापार मंडल के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की मंशा पाले हुए थे।
सोमवार को एक जारी बयान में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि जय व्यापारी, सदैव व्यापारी उनकी सदैव प्राथमिकता रही है।शहर के तमाम व्यापारी वर्ग ने उनके संघर्षों पर विश्वास जताकर जो उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया है उसपर खरा उतरने में वह कोई कोरकसर नही छोड़ेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिश्रा के अनुसार व्यापारी देश की आर्थिक तंत्र की प्रमुख रीढ होता है ।शहर में किसी भी व्यापारी का शोषण वह किसी सूरते हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया शहर के व्यापार को नई दिशा देना उनका लक्ष्य है इसके लिए एक विजन के साथ हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।