कोरोना के साए में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की ‘शाही डुबकी’

कोरोना के साए में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की ‘शाही डुबकी’

ऋषिकेश-कोरोना के साए में सोमवती अमावस्या पर कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश में श्रद्वालुओं ने लगाई शाही डुबकी।





सोमवती अमावस्या पर बड़ी तादात में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी घाट में आस्था की डुबकी लगाई। शाही स्नान के मद्देनजर प्रशासन चौकन्ना नजर आया। सोमवती अमावस्या पर आस्था के त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं ने अपने पितृ दोष की शांति के लिए सूर्य देवता को जलांजलि भेंट कर तर्पण किया। साथ ही श्रद्धालुओं ने भिक्षुओं को फल, मिष्ठान, अन्न, एवं वस्त्र आदि दान पुण्य कर अपने पूर्वजों की आत्मिक शांति की मनोकामना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मेले का नजारा बना रहा। सोमवार को कुंभ के दूसरे शाही स्नान पर दुर्लभ संयोग के चलते श्रद्धालुओं में आस्था का प्रवाह तीव्र देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमावस्या से एक दिन पहले ही रविवार को धर्मनगरी की धर्मशालाओं में पहुंचे, ताकि वे प्रात: होते ही प्रथम स्नान कर पुण्य के भागी बन सके। श्रद्धालुओं के उमड़े सैलाब को देखकर लगा कि गर्मी से अधिक आस्था प्रभावी है।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से दिनभर तीर्थ नगरी में हैवी जाम भी लगा रहा। स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के कारण सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। शहर के मुुख्य हरिद्वार मार्ग पर तैनात यातायात पुलिस की व्यवस्था भी अव्यवस्थित साबित हुई। पुलिस को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में नाकों चने चबाने पड़े। वहीं सोमवती अमावस्या के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाई गई, जिसकी वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: