दिवंगत पिता की विरासत को संभालने के लिए तैयार प्रतीक को बंपर जीत का पूर्ण विश्वास!

दिवंगत पिता की विरासत को संभालने के लिए तैयार प्रतीक को बंपर जीत का पूर्ण विश्वास!

ऋषिकेश-नाम प्रतीक कालिया।उम्र 33 वर्ष ।शैक्षणिक योग्यता एम बी ए।उपलब्धि नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में सबसे युवा चेहरा होने के बावजूद महामंत्री पद का एक ऐसा प्रत्याशी जिसकी प्रचंड जीत को लेकर चुनाव के बेहद निर्णायक मोड़ पर सियासी पंडितों ने बड़ी बड़ी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है।नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रथम आम चुनाव की बात करें तो अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर चुनावी ताल ठोक रहे चारों प्रत्याशियों में धूमकेतु की तरह उभर कर जो नाम सामने आया है वो यकीनन प्रतीक का ही है। गौरतलब है कि प्रतीक के पिता स्वर्गीय जयदत्त शर्मा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रहे हैं ।जिनका विगत् वर्ष अकास्मिक निधन हो गया था।विडम्बना देखिए शहर की व्यापारिक राजनीति में अपना बेहद खास मुकाम रखने वाले स्व जयदत्त शर्मा आज जब इस दुनिया में नही हैं तो उनकी विरासत को संभालने के लिए उन्हीं के पुत्र ने व्यापारिक महासंग्राम में मोर्चा संभाल रखा है।


शहर की सियासत के मिजाज को भांपने के साथ व्यापारिक राजनीति पर बारीक नजर रखने वाले जानकर मानते हैं कि अपने दिंवगत पिता की कार्यशैली को जिस काबलियत के साथ प्रतीक ने महज एक वर्ष में एडोप्ट किया है वो हेरत अंगेज है। प्रतीक कालिया की माने तो चुनावी कैम्पेन में जो अपार सर्मथन और बेशुमार प्यार शहर के व्यापारियों का मिला है उससे अहसास होने लगा है कि उनकी व्यापारिक राजनीति के लिए दस अप्रैल का दिन ऐतिहासिक इबारत लिखने वाला है।व्यापारिक समस्याओं के निस्तारण पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वह लगातार जमीनी धरातल पर संघर्षरत रहे हैं।त्रिवेणी घाट पर मल्टी स्टोरीज पार्किंग के लिए प्रांतीय संगठन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाये जाने को लेकर उनका फोकस रहेगा।इसके अलावा खासतौर पर अतिक्रमण के मामले में व्यापारियों को एन एच की कारवाई के जद में आने से बचाने की वह हर मुमकिन कोशिश करेंगें ।जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण में जाने से भी गुरेज नही किया जायेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: