दिवंगत भाई के लिए चुनावी जीत होगी सच्ची श्रद्धांजलि- ललित मोहन मिश्र

दिवंगत भाई के लिए चुनावी जीत होगी सच्ची श्रद्धांजलि- ललित मोहन मिश्र

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार मानेे जाा रहे ललित मोहन मिश्र नेे कहा कि इस व्यापारिक चुनाव को शहर केेेे चंद रसूखदार और कुछ नेताओं ने अपने निजी स्वार्थों को साधने के लिए जो राजनीतिक स्वरूप दिया है उसका जवाब शहर के वो तमाम व्यापारी देने के लिए तैयार है जिनके लिए वर्षों से संघर्षरत रहे हैं।



उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत बड़े भाई शिव मोहन मिश्र का एक ही सपना था कि वह व्यापार मंडल के अध्यक्ष का चुनाव जीते लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस सपने को पूर्ण होने से पूर्व ही वह विगत वर्ष कोरोना का शिकार होकर अकाल मौत का ग्रास बन गए। व्यापारिक अड़चनों के अनगिनत मामलों और अतिक्रमण सहित विभिन्न गंभीर मुद्ददों पर शासन प्रशासन के समक्ष व्यापारियों का मजबूती से पक्ष रखने वाले ललित मोहन के अनुसार वह चोबिसों घंटे सुलभ रहने वालों में से हैं जिनके लिए व्यापारिक भाई की समस्या का निस्तारण कराना ही मुख्य लक्ष्य है,जिसमें दिन हो या रात समय कोई मायने नही रखता। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में व्यापारिक वर्ग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है जिसके निस्तारण के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना कराने पर जहां उनका मुख्य फोकस रहेगा वही अतिक्रमण के नाम पर वह शहर के किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। कहा कि, व्यापारियों की ताकत बढ़ाने का काम हमारा व्यापार मंडल करेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: