व्यापरिक संघर्षों की ईमानदार कोशिश के बूते मिलेगी चुनावी जीत -संजय व्यास!

व्यापरिक संघर्षों की ईमानदार कोशिश के बूते मिलेगी चुनावी जीत -संजय व्यास!

ऋषिकेश- छात्र राजनीति से उभरकर उदयीमान व्यापारी नेता तक बनने का स्वर्णिम सफर रहा है नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास का।



अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के प्रथम आम व्यापारी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे संजय व्यास के अनुसार यदि शहर के व्यापारियों ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो व्यापारिक समस्याओं के निस्तारण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न बाजारों में पार्किंग की समस्याओं से वर्षभर व्यापारियों को जूझना पड़ता है जिसकी वजह से उनके व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।इस समस्या का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा ।इसके अलावा जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कराने एवं अतिक्रमण के मुद्दे पर व्यापारियों का मजबूती के साथ पक्ष रखे जाने पर उनका फोकस रहेगा। शासन प्रशासन में मजबूत पकड़ रखने वाले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास के अनुसार उनके लिए व्यापारी राजनीति कोई कमाई का साधन नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ सेवा का माध्यम है जिसके जरिए वह वर्षों से लगातार व्यापारिक हितों की लड़ाई लड़ते आयें हैं। नब्बे के दशक में अभविप से ज्वाइंट सेक्रेट्री का चुनाव जीतकर छात्र राजनीति मैं कदम रखने वाले संजय व्यास के अनुसार नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के दिवंगत अध्यक्ष स्व जयदत्त शर्मा ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत कर जो विश्वास जताया था उसपर खरा उतरने के लिए उन्होंने सदैव सर्मपण के साथ व्यापारिक समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य किया। उन्होंने विश्वास जताया कि शहर केे व्यापारिंंयो के जबरदस्त सर्मथन और सहयोग के बूतेे वह जोरदार जीत दर्ज करने मेंं कामयाब रहेंगे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: