कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका
ऋषिकेश- ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया।
ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि सरकार हर स्तर पर फेल हो रही है चाहे वो रोज़गार का मुद्दा हो चाहे महंगाई का परन्तु सरकार को इन सब की चिंता ना होकर केवल झूठी उपलब्धियों का बखान कर जश्न मनाने का काम कर रही है ऐसे में पता चलता है कि सरकार आम जन प्रति कितनी संजीदा है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना का प्रकोप का भय सरकार दिखा रही है वहीं दूसरी ओर सरकार में बैठे नुमाइंदे आज क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के चार साल की नाकाम उपलब्धियों के जश्न में भीड़ जुटा कर पार्टी करने में जुटे हैं, जबकि पिछले चौदह सालों से ऋषिकेश क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है ।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डा केएस राणा, राजपाल खरोला, विजयपाल रावत, जय सिंह रावत, कृपाल सिंह सरोज, गोकुल रमोला, अंशुल त्यागी, सविता शर्मा, सुनीता रावत, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रामस्वरूप रणाकोटी, स्कोप सिंह पुण्डीर, भगवती चमोली, देनी प्रसाद व्यास, कुलवन्त सिंह, सतीश रावत, राजेन्द्र गैरोला, कृष्णा खत्री, रमा चौहान, देवेन्द्र रावत, देव पोखरियाल आदि मौजूद थे ।