विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के चार साल में ऋषिकेशवासियों का हुआ बुरा हाल-‘आप’

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के चार साल में ऋषिकेशवासियों का हुआ बुरा हाल-‘आप’

ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के चार वर्ष के कार्यकाल को ऋषिकेश की जनता के लिए बेहद निराशाजनक करार दिया।विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने एक जारी बयान में कहा कि उपलब्धियों के नाम पर ऋषिकेश वासियों को क्षेत्रीय विधायक के विधानसभा अध्यक्ष जैसे बेहद गरिमापूर्ण पद पर पहुंचने के बावजूद इन 4 वर्षों में सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना ही हाथ लगा है।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा हवाई साबित हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्पिटल की सुविधा ना मिल पाने की वजह से आकस्मिक स्थिति में लोगों को आज भी कई किलोमीटर का सफर तय कर ऋषिकेश की ओर दौड़ लगानी पड़ती है। अंतरराष्ट्रीय छवि वाले ऋषिकेश शहर में पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से जाम का लगना आम हो चुका है इसकी वजह से रायवाला से लेकर तपोवन तक हजारों लोगों को रौजाना जाम में फंसकर जूझना पड़ता है।




आप के नेता डॉ राजे सिंह नेगी और विजय सिंह पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने 4 वर्षों की उपलब्धियों का ढिंंढोरा पीटे जाने को ऋषिकेश की जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा कि उपलब्धियों के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष सिर्फ सड़कों और नालियों के निर्माण तक ही खुद को सीमित रखे हुए हैं।किसी भी बड़ी योजना को लाने में नाकाम साबित हुए विधानसभा अध्यक्ष को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देना होगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: