जनसंपर्क अभियान में ललित और प्रदीप ने झोंकी ताकत, मिल रहा है जोरदार समर्थन

जनसंपर्क अभियान में ललित और प्रदीप ने झोंकी ताकत, मिल रहा है जोरदार समर्थन

ऋषिकेश- व्यापार मंडल के चुनाव अभियान में ललित मोहन मिश्रा एवं प्रदीप गुप्ता का जनसंपर्क अभियान पुष्कर मंदिर मार्ग एवं क्षेत्र मार्ग पर चला ।




​banner for public:Mayor

रविवार को अभियान का आरंभ पुष्कर मंदिर में भगवान के दर्शन करके किया गया ।इस दौरानव्यापारियों ने बहुत उत्साह के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्रा का स्वागत किया। व्यापारियों ने उन्हें सदैव व्यापारिक हितों के लिए लड़ने वाला जुझारू नेता बताया और उनके विजय की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।इसी प्रकार सभी व्यापारी बंधुओं ने प्रदीप गुप्ता को महामंत्री पद के लिए सबसे अधिक उपयुक्त उम्मीदवार माना और कहा कि पिछले 20 वर्षों से कपड़ा यूनियन के महामंत्री के रूप में प्रदीप की सेवाएं अतुलनीय है।
जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ व्यापारी जितेंद्र खुराना ,प्रदीप टुटेजा, गुलशन कटोरिया, राजेंद्र मोहन ,नितिन गांवड़ी ,गुलशन , भारत अरोड़ा ,पंकज शर्मा, हर्ष विरमानी ,अशोक नेगी, राजकुमार मारवाह, पंकज ब्रेजा ,महेश किंगर, पंकज गुलाटी ,सुनील कुमार गुप्ता, योगेश कालड़ा ,चुनाव संयोजक समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल ,राहुल शर्मा, रवि जैन, घाट रोड के व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन शर्मा, निगम पार्षद राकेश सिंह, संजय भारद्वाज सरदार जगमीत सिंह सरदार इंद्रजीत राघवेंद्र भटनागर ,विनीत जैन ,आशु ढंग, घनश्याम डंग ,दिनेश अरोड़ा, राजेश मनचंदा ,विकास ग्रोवर, योगेश सक्सैना ,अशोक शर्मा ,अवनीश गुप्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: