इब्जा के निदेशक व ऋषिकेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने महासंघ से किनारा कर दर्जनों सर्मथकों सहित संजय व प्रतीक को दिया सर्मथन!

इब्जा के निदेशक व ऋषिकेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने महासंघ से किनारा कर दर्जनों सर्मथकों सहित संजय व प्रतीक को दिया सर्मथन!
ऋषिकेश- इब्जा के निर्देशक एवं ऋषिकेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नगर उद्योग व्यापार महासंघ से किनारा कर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रतीक कालिया को अपना समर्थन दे दिया।
इस दौरान चुनाव संचालन समिति की ओर से समर्थन देने वाले तमाम व्यापारियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।
banner for public:Mayor
ऋषिकेश व्यापार मंडल के चुनाव में हर गुजरते दिन के साथ ना सिर्फ चुनावी समीकरण तेजी के साथ बदल रहे हैं वहीं नई नई सियासी चालें भी देखने को मिल रही हैं।व्यापारिक चुनावी घमासान में शनिवार का दिन बेहद उठापटक वाला रहा जहां सांझ ढलने से पूर्व युवा व्यापारी नेता के तौर पर अपनी एक खास पहचान रखने वाले हितेंद्र पंवार ने अचानक पाला बदल कर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया को अपने समर्थन की घोषणा कर दी।उनके इस निर्णय से जहां महासंघ को तगड़ा झटका लगा है वहीं उनके इस अप्रत्याशित फैसले ने व्यापार मंडल के चुनाव के अहम मोड़ पर दोनों प्रत्याशियों के चुनावी मिशन को और मजबूती भी दे दी है।शनिवार की शाम रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऋषिकेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रतिक्रिया को समर्थन देने की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि महासंघ में चुनाव के नाम पर कुछ लोगों द्वारा सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है जिससे आहत होकर उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा है। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास, महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक
कालिया,चुनाव संयोजक जगमोहन सकलानी, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ,दिनेश कोठारी ,नितिन गुप्ता,राजीव खुराना ,संजय पवार,मनोज पंवार आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।