सियासी तड़के से नही व्यापारिक संघर्षों से निकलेगी जीत की राह- ललित मोहन मिश्रा

सियासी तड़के से नही व्यापारिक संघर्षों से निकलेगी जीत की राह- ललित मोहन मिश्रा
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि सियासी तड़के से नहीं व्यापारिक संघर्षों से निकलेगी जीत की राह। शुक्रवार की शाम अपने पैनल के महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता के साथ जनसंपर्क पर निकले मिश्रा ने लाजपत राय मार्ग और क्षेत्र बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के चुनाव में विरोधी प्रत्याशियों द्वारा जो राजनीतिक रंग दिया जा रहा है उसका जवाब शहर के व्यापारी आगामी 10 अप्रेल को उनके व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता के पक्ष में जबरदस्त मतदान करके देंगे।
banner for public:Mayor
उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक चुनाव नही बल्कि व्यापारिक चुनाव हैं जिसमें हर बुद्धिजीवी मतदाता व्यापारी जानता है कि कौन सा प्रत्याशी कितना संघर्षशील है। जनसंपर्क करने वालों में राजीव सिंघल, विनोद अग्रवाल ,पवन शर्मा , शैलेन्द्र बिष्ठ , राकेश मिया , रवि जैन , राजेश अग्रवाल , दीपक बंसल , अजीत सिंह गोल्डी ,नितिन गुप्ता , विजेंदर गौर , पंकज चावला , रजत भोला , ललित अग्रवाल , आशु दंग ,आशु अरोरा , सुनील तिवारी ,अजय ब्रेजा ,विकास अग्रवाल ,राजू गुप्ता , जगमीत सिंह , इंदरजीत सिंह , घनश्याम दंग , प्रमोद अरोरा , हेमंत सुनेजा , हरदेव पनेसर , अभिषेक शर्मा , रघु भटनागर , विनीत जैन, अमित सूरी, रोहन खुराना , जगदीश जोशी , दिनेश अरोरा , सरदार हरजीत सिंह , पवन अरोड़ा , जोगेंदर पाल , कपिल गुप्ता , नरेंद्र मैंनी , अनुज जैन , योगेश गोयल , अशोक सिक्री , हेमंत सुनेजा , दीपेश कोहली , जगमोहन मिश्र , अनुराग वर्मा अमित तुषार , अंकित कौशिक , राकेश बत्रा , अजय भारद्वाज , गजेन्द्र पाल , मित्र पाल , चंद्रिका त्रिपाठी , विनीत गुलाटी , हितेश सडाना , अंकित कालरा , रावल जी , बद्री शास्त्री , अवनीश गुप्ता , अमर गुप्ता आदि शामिल थे।