सियासी तड़का लगाकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने भगवा रंग में रंगा व्यापार मंडल का चुनाव!

सियासी तड़का लगाकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने भगवा रंग में रंगा व्यापार मंडल का चुनाव!




​banner for public:Mayor

ऋषिकेश- व्यापार मंडल के चुनाव में लगा सियासी तड़का ।भगवा रंग में रंगकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने आज ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार तरीके से
शक्ति प्रदर्शन के साथ किया शहर के बाजारों में जनसंपर्क । नगर की हृदय स्थली स्थली त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए जनसंपर्क अभियान का काफिला शहर के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरा जहां जगह जगह व्यापारियों द्वारा दोनों प्रत्याशियों पर पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया गया।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का चुनाव बेहद हाईटेक होता जा रहा। पोस्टर बैनर युद्ध के बाद अब चुनाव में शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया। इन सबके बीच निगम चुनाव की तर्ज पर व्यापार मंडल के चुनाव के सियासी घमासान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने सैकड़ों सर्मथकों की भीड़ जुटाकर चुनावी माहौल को पूरी तरह से गर्मा दिया है।दिलचस्प बात यह रही की शक्ति प्रदर्शन के जरिए चुनावी रणक्षेत्र में हुंकार भर रहे दोनों प्रत्याशियों के सर्मथन में आज भाजपा की फोज भी अनेकों भाजपा पार्षद और भाजपाई नेताओं सहित उतर आयी। ऐसे में चुनाव पर राजनीतिक रंग पूरी तरह से चड़ना अब तय हो गया है। जनसंपर्क करने वालों ने दोनों प्रत्याशियों के चुनाव के संयोजक जगमोहन सकलानी ,राज्य मंत्री सुरेंद्र मोघा,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण,दिनेश कोठारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गोतम, हरीश तिवारी ,प्रदीप कोहली ,ऋषि कांत गुप्ता ,विकास तेवतिया, राजू नरसिम्हा, राजेश दिवाकर,गोविंद अग्रवाल, नितिन गुप्ता, ललित मनचंदा , जितेंद्र अग्रवाल,निशांत मलिक,श्रवण जैन, धीरज मखीजा, मनोज कालड़ा, ,गोपाल सती, दीपक धमीजा, पंकज चंदनानी ,कमल जैन, दीप सुनेजा,गिरीश छाबड़ा, कमल ढंग,प्रदीप दुबे, रमेश अरोड़ा, पंकज चावला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: