दो अलग अलग अखाड़ों में होगा व्यापारिक महासंग्राम!

दो अलग अलग अखाड़ों में होगा व्यापारिक महासंग्राम!
ऋषिकेश- शहर के व्यापारिक चुनाव के दंगल अब दो अलग अलग अखाड़ों में लड़े जायेंगे।इस बाबत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के संचालन (कोर) समिति के द्वारा ऐलान कर दिया गया।
banner for public:Mayor
बुधवार की शांम हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए पूर्व संचालन समिति के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि आज हमने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को चुनाव अधिकारी के पद से व महासंघ से हटा दिया है। साथ ही, नई चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी को नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताय जल्द ही वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर नया चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जायेगा ।वरिष्ठ व्यापारी सूरज गुल्हाटी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया उद्देश्य व्यापारियों में एकीकरण का था उद्देश्य था परन्तु मुख्य चुनाव अधिकारी अपनी तमाम मर्यादाओं का उल्लंघन कर एजेंट बनकर कुछ प्रत्याशियों के पक्ष में काम कर रहे थे जोकि बर्दाश्त के बाहर था।
प्रेस वार्ता में जयेन्द्र रमोला, विनोद शर्मा, यशपाल पंवार, अजय गर्ग, मदन नागपाल, मनोज कालडा, राजेश भट्ट, हितेन्द्र पंवार, दीपक जाटव, विवेक वर्मा, ललित सक्सेना, अखिलेश मित्तल मौजूद थे।