योग शिक्षार्थियों को स्पीकर ने किया सम्मानित

योग शिक्षार्थियों को स्पीकर ने किया सम्मानित

ऋषिकेश – श्री संत सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के तहत निशुल्क योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स के शिक्षार्थियों को आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सम्मानित किया l





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में ऋषिकेश का बड़ा महत्व है । इसी कारण ऋषिकेश को योग नगरी भी कहा जाता है।उन्होंने योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि योग मनुष्य के चित और मन को शांत करता हैl योग के नियमित अभ्यास से जहां मनुष्य के अंदर आध्यात्मिक शक्ति का जागरण होता है वही व्यक्ति अपने कर्तव्य के मार्ग पर अग्रसर होता है l कहा कि ,शरीर को स्वस्थ रखना समय की आवश्यकता है।तभी हम स्वस्थ समाज व स्वस्थ भारत की कल्पना साकार कर सकते हैं। निशुल्क योग का प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास है और समय की आवश्यकता भी है। उन्होंने योग प्रशिक्षकों से कहा है कि अधिक से अधिक लोग योग कर लाभान्वित हो सके ऐसा प्रयास प्रत्येक योग शिक्षकों करना चाहिएl इस अवसर पर श्री संत सेवा ट्रस्ट आश्रम के स्वामी सच्चिदानंद, महंत गोविंद दास जी महाराज, दिलवर सिंह ,संजना रावत, पंकज नेगी, अमित राणा, बबीता रावत, मनीष बिष्ट, कृष्णा जोशी, अनुज राणाकोटी, विवेक पयाल, राजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, नीरज कुमार, अनिल भट्ट, साधना देवी, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थेl

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: