व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में ललित व प्रदीप ने झौकी सम्पूर्ण ताकत!

व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में ललित व प्रदीप ने झौकी सम्पूर्ण ताकत!

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार महासंघ के प्रथम आम चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्रा व महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता ने अपने जनसंपर्क अभियान को रफ्तार दे दी है।





​banner for public:Mayor

रंगो का त्योहार होली पर्व निपटते ही दोनों प्रत्याशियों ने आज अपने दर्जनों सर्मथकों के साथ विभिन्न बाजारों में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।इस दौरान विभिन्न दुकानों पर उनका गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। व्यापारियों से मिल रहे समर्थन से उत्साहित दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रथम आम चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र के समस्त व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। शहर के व्यापारी ऐसे प्रत्याशी चुनना चाहते हैं जो कि सच्चा हमदर्द बनकर 24 घंटे उसके सुख दुख में उसके साथ खड़ा रहे। व्यापारिक अड़चन आने पर शासन प्रशासन के अधिकारियों से भी उनकी बात को प्रमुखता से उठाने की उसमें कूवत हो।जनसम्पर्क करने वालों में राजेश अग्रवाल , राहुल शर्मा , रवि जैन , राकेश मियां , कपिल गुप्ता , नरेन्द्र मैनी , दीपक दरगन , दीपक बंसल , आशु अरोड़ा , योगेश कालरा , बंटी वोहरा , संजय शर्मा , अभिषेक शर्मा , विपिन सिंघल , आशु ढ़ंग , परीक्षित मेहरा , राघवेन्द्र भटनागर , नवीन गांधी , पवन शर्मा ,मनोज टुटेजा , महेश किन्गर , विनीत जैन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: