स्वाद का जादू बिखेर रहे गोपाल 56 के स्पेशल छोले भटूरों के विदेशी भी हुए दीवाने!

स्वाद का जादू बिखेर रहे गोपाल 56 के स्पेशल छोले भटूरों के विदेशी भी हुए दीवाने!

ऋषिकेश- ऋषिकेश के जायके में एक नया नाम छोले भटूरे का भी शुभार हो गया है।जी हां हम बात कर रहे हैं नगर के हार्ट ऑफ सिटी,सिटी सैंटर स्थित गोपाल 56 के स्पेशल छोले भटूरे का जहां के छोले-भटूरों का यदि आपने स्‍वाद नहीं चखा तो कुछ नहीं चखा। इनका स्‍वाद इतना लजीज है कि आप कभी भी इस स्‍वाद को भूल नहीं पाएंगे।





​banner for public:Mayor

यदि आपने तीर्थ नगरी ऋषिकेश की ट्रिप प्‍लान कर ली है तो अपनी चेकलिस्‍ट में गोपाल 56 नाम भी शामिल कर लें, जहां आपको नाश्ते में लाजवाब छोले- भटूरे खाने को मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में गोपाल 56 का आउटलेट खुलने के बाद शहर के फूड लवर तो इन छोले-भटूरों के दीवाने हो ही रखें हैं विदेशी पर्यटकों को भी इसका स्वाद खूब भा रहा है। जीआईसी इंटरनेशनल के डायरेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में नामचीन रेस्टोरेंट में बनने वाले छोले भटूरे के मुकाबले गोपाल 56 के छोले भटूरे हर पैमाने पर बेस्ट क्वालिटी के है।इनमें खुद के प्रयुक्त मसालों के साथ हर पैमाने पर ग्राहकों की सेहत का ख्याल भी रखा जाता है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: