‘जूता प्रकरण’ में सुलह की कोशिशें हुई शुरू, दूसरे पक्ष को पंजाबी महासभा के अध्यक्ष के के लांबा ने दिया सर्वमान्य समझौते का आश्वासन!

‘जूता प्रकरण’ में सुलह की कोशिशें हुई शुरू, दूसरे पक्ष को पंजाबी महासभा के अध्यक्ष के के लांबा ने दिया सर्वमान्य समझौते का आश्वासन!
ऋषिकेश- उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने कहा कि जूता प्रकरण पर एक कमेटी का गठन कर दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले का सर्वमान्य समझौता कराया जायेगा।
banner for public:Mayor
उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी सांझा संस्कृति की गवाह रही है। साथ ही ,रंगों के त्यौहार होली पर्व पर आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने की भी सदियों से.परम्परा रही है।इसी परंपरा को कायम रखने का प्रयास करते हुए दोनों पक्षों मैं समझौते के प्रयास किए जाएंगे।उक्त विचार रविवार की देर शाम घाट रोड़ स्थित एक होटल में महासभा के अध्यक्ष केके लांबा ने दूसरे पक्ष द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। बैठक में दूसरे पक्ष की और से उक्त प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी गई जिसके बाद संतुष्ट नजर आए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केके लांबा ने कहा कि जल्द ही एक कमेटी गठित कर दोनों पक्षों में समझौता कराकर सर्वमान्य हल निकालने की कोशिश की जायेगी। बैठक में हरदेव पनेसर, धीरज चतरथ ,योगेश कालडा ,आशूअरोड़ा, संदीप खुराना, मनप्रीत सिंह ,युवा महासभा के महामंत्री अमित सूरी, राजीव खुराना,सुभाष टुटेजा ,मनोज टुटेजा,कपिल सूरी, राजीव कालड़ा, मनोज मदान, राजेश मनचंदा, दीपक अरोड़ा, सरदार जगमीत सिंह, सरदार प्रिंस, सरदार इंद्रजीत सिंह, रोहन खुराना, सजल खुराना ,बृजेश चड्ढा, जितेंद्र सिंह वर्मा, नरेश वोहरा आदिउपस्थित थे।