महिला कांस्टेबल मीनू ने फिर से पैश की ईमानदारी की मिसाल

महिला कांस्टेबल मीनू ने फिर से पैश की ईमानदारी की मिसाल

ऋषिकेश-पुलिस लापरवाह ,संवेदनशील और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार नही है यह आरोप अक्सर खाकी वर्दी वालों पर लगते रहे हैं।लेकिन इससे इतर सजग,सर्तक पुलिस का मानवीय चेहरा भी लोगों के लिए मददगार साबित होता रहा है। ईमानदारी की ही बात करें तो ऐसे अनेकों मामले भी सामने आए हैं जब लाखों रुपए पाकर भी मित्र पुलिस का ईमान नही डोला ।
त्रिवेणी घाट में ही 3 दिनों के भीतर दो बार खोया पर्स लौटाकर मेला





​banner for public:Mayor

ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल मीनू ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र वासी सुनीता देवी अपने परिवार के साथ शनिवार की शाम गंगा आरती के लिए त्रिवेणी घाट आई थी इस दौरान उसका पर्स कहीं गुम हो गया काफी तलाश के बाद भी जब उसका पर्स नहीं मिला तो वह परेशान हो गई ।इस दौरान घाट पर तैनात कुंभ ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल मीनू की उस पर नजर पड़ी और उसने पीड़ित की परेशानी का कारण पूछा।मामले का पता लगते ही कांस्टेबल मीनू ने समूचे घाट परिसर को खंगाल डाला जिससे उसे पर्स ढूंंढ निकालने में सफलता भी मिल गई।महिला कास्टेबल ने महिला को पर्स लौटाकर उसके चेहरे की चमक भी लोटा दी।बताते चले कि दो दिन पूर्व भी महिला कास्टेबल मीनू द्वारा दिल्ली से आये यात्रियों के खोये पर्स को ईमानदारी की मिसाल पैश कर लौटाया गया था।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: